कोरोना महामारी घर में रहते हमें प्रकृति ने बहुत कुछ सिखाया है हमें प्रकृति का सम्मान करना पड़ेगा और अगर हम नहीं किया तो प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखाने से नहीं हटेगी हम प्रकृति से कर छेड़छाड़ करेंगे तो प्रकृति कुछ देर तक हमें बर्दाश्त करेगी उसके बाद वह अपना अपना रूप दिखाएगी, Home Hacks टिप्स अपनाकर हम अपने घर को Eco Friendly बना सकते हैं