पिछली पोस्ट में हमने फॉसिल यानी जीवाश्म की बात की है। इन जीवाश्मों के माध्यम से हमने ऐसे कई जानवरों के विषय में पता लगाया है जिनका अस्तित्व कभी हुआ करता था। इन जीवों में बहुत छोटे जीव भी मौजूद थे और ऐसे जीव भी मौजूद थे जो कि बहुत विशालकाय थे। इतने विशालकाय की अगर वह जीव आज जीवित होते तो यकीन जानिए मनुष्यों के खौफ का पर्याय बन चुके होते।