वैसे तो यह फरवरी चल रहा है और अब दिसंबर गुजरे हुए लगभग डेढ़ माह बीत चुके हैं। लेकिन चूँकि यह आधी पोस्ट बिना प्रकाशित किये ही रह गई थी तो मैंने सोचा कि इसे पूरा ही कर दिया जाए। वैसे भी पढ़ने की संख्या के लिहाज से देखा जाए तो दिसंबर का महीना काफी अच्छा रहा था। ऐसे में इस पर बात न करना मुझे सालता रहता। 2021 के दिसंबर माह में मैं 24 रचनाओं को पढ़ पाया। हालाँकि इनमें से काफी कॉमिक बुक्स भी थी लेकिन फिर भी उपन्यास इतने थे कि मैं इससे संतुष्ट हूँ।