'एक बुक जर्नल' की साक्षात्कार श्रृंखला के तहत आज हम आपके समक्ष मनमोहन भाटिया जी से की गयी बातचीत प्रस्तुत कर रहे हैं। इस बातचीत में मनमोहन जी के जीवन, उनके लेखन, तकनीक के विकास से लेखन पर पड़ता प्रभाव और लेखन के अलग अलग माध्यमों जैसे विषयों को हमने छुआ है। आशा है आपको यह बातचीत पसंद आएगी।