मांसभक्षी प्रेत लेखक एस सी बेदी द्वारा लिखा हुआ एक बाल उपन्यास है। यह राजन-इकबाल शृंखला का उपन्यास है। आज 'एक बुक जर्नल' में पढ़िए 'मांसभक्षी प्रेत' का एक रोचक अंश। उम्मीद है यह अंश आपको पसंद आएगा और पुस्तक के प्रति आपकी उत्सुकता जगाने का कार्य करेगा।