फरवरी 2022 में मेरे संग्रह में कुल छः पुस्तकें जुड़ी। इनमें से दो पुस्तकें तो पत्नी द्वारा उपहारस्वरूप दी गईं और बाकी चार पुस्तकों को मैंने खरीदा था। आपका तो नहीं पता लेकिन मुझे जब भी कोई व्यक्ति उपहारस्वरूप पुस्तक देता है तो मुझे तो बड़ा मज़ा आता है। इस बार पत्नी जी की तरफ से ये दो पुस्तकें उपहार स्वरूप मिली थी तो दिल गार्डन-गार्डन हो गया था।