बिहार दिवस के अवसर पर पटना बिहार में आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक मेले 'बिहार दिवस पुस्तक मेले' में कथाकार दिव्या शर्मा के लघु-कथा संग्रह 'कैलेंडर पर लटकी तारीखें' का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम पुस्तक के प्रकाशक साहित्य विमर्श प्रकाशन के स्टॉल पर वरिष्ठ लेखक मुकेश प्रत्यूष, डॉक्टर ध्रुव कुमार, समीर परिमल, विभा रानी श्रीवास्तव, मधुरेश नारायण एवं मृणाल आशुतोष ने किया।