चार आँखों का खेल डी' सा परिवार की कहानी है। कभी यह एक आदर्श परिवार हुआ करता था लेकिन जॉन डी'सा की अचानक हुई मृत्यु के बाद परिवार का वह हश्र हुआ जो किसी ने सोचा भी न था। बिमल मित्र द्वारा लिखा गया उपन्यास चार आँखों का खेल मुझे पसंद आया।