'इंदुमती' सेठ गोविंददास द्वारा लिखा गया उपन्यास है। उपन्यास का प्रथम संस्करण 1960 में प्रकाशित हुआ था। इंदुमती जिन प्रश्नों से जूझ रही है वह प्रश्न अक्सर मनुष्यों के अंदर भी यदा कदा उठते हैं। ऐसे में उसकी भटकन की यह दास्तान पढ़ते हुए हो सकता है कि पाठक उसमें अपने भटकन का अक्स देख ले। ये भी हो सकता है इंदुमती को मिले उत्तर ही वह उत्तर हों जिनकी पाठक को तलाश थी और जैसे अंत में इंदुमती की तलाश पूरी हो जाती है वैसे पाठक की भी हो जाए। उपन्यास के प्रति विस्तृत विचार निम्न लिंक पर: