'फटिकचंद' सत्यजित राय का लिखा किशोर उपन्यास है जो कि बांग्ला में 1970 में प्रथम बार प्रकाशित हुआ था। रेमाधव प्रकाशन द्वारा इसका हिंदी अनुवाद 2006 में प्रकाशित किया गया था। बांग्ला से हिंदी में अनुवाद मुक्ति गोस्वामी द्वारा किया गया है। पुस्तक के प्रति विचार: