वैसे तो अब आधा नवंबर बीत चुका है और अब सितंबर में पढ़ी गयी किताबों के विषय में लिखने का कायदे से कोई तुक नहीं है लेकिन अपना ब्लॉग होने का यही तो फायदा है न? आप जब चाहे जो लिख सकते हो। तो इस बार पहले मैं सितंबर में पढ़ी गयी किताबों का ब्यौरा दूँगा। सितंबर के माह में गिनती के हिसाब से देखा जाए तो 14 रचनाएँ पढ़ने का मौका लगा।