राज का राज नागराज का कॉमिक है। राज नागराज का वह रूप है जिसे धर कर वह लोगों के समक्ष मौजूद रहता है। ऐसे में जब वह रूप नागराज के सामने आ खड़ा होता है तो उसका हैरान होना लाजमी रहता है। राज का कहना है कि वह एक डरपोक की जिन्दगी जीने को मजबूर नहीं है । इस राज से नागराज कैसे निपटता है। आखिर इस राज का राज क्या है? यही कॉमिक का कथानक बनता है।