अमित खान का प्रस्तुत उपन्यास बॉस एक थ्रिलर उपन्यास है जो कि पहली दफा 1 जून 1996 में प्रकाशित हुआ था। यह उपन्यास उनका तीसरा थ्रिलर उपन्यास था। बॉस के केंद्र में एक पच्चीस वर्षीय युवक देवधर है जो कि अमन और ईमानदारी की ज़िंदगी बिताने मुंबई आया था। लेकिन उसके जीवन में किस्मत के चलते ऐसी उठापटक होती है कि वह मुंबई के सबसे बड़ी आपराधिक संस्था सिंडिकेट का बॉस बन जाता है।