लॉकडाउन के बीच कितनी ही कहानियाँ बनी, बिगड़ी, और कुछ हमेशा के लिए खत्म हो गई. कई ऐसी भी कहानियाँ है जो उतार चढ़ाव को झेलते अभी भी चल रही हैं. ऐसी ही एक कहानी हैं साठ पार चुके सलूजा दम्पति की.