किंडल क्रीऐट और केडीपी के साथ दो विचित्र अनुभव कुछ दिनों पहले किंडल क्रिएट और केडीपी में मुझे कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इनके विषय में मैंने काफी ढूँढा भी लेकिन मुझे कुछ जवाब नेट में नहीं मिला। इसलिए सोचा कि मैं ही अपने अनुभव साझा कर दूँ।