लेकिन आज जो एक समस्या सर्दियों में महिलाओं या गर्ल्स के सामने आते ही वो है पैरों को लेकरम, जिसमे फटी एड़ियों को लेकर वो काफी परेशान रहती है, सर्दियों में सर्द हवाए त्वचा की सबसे बड़ी दुश्मन मानी जाती है और पैरो की एड़ियों के मामले भी ऐसा ही है क्यूंकि सर्दियों में पैरों को सही ढंग से नमी नहीं मिल पाती है