बचपन से लेकर बड़े होने तक हमारे जीवन में कोई न कोई ऐसे चाचा मामा या ताऊ होते हैं जो कि हमारे काफी नजदीक होते हैं। यह एक ऐसे व्यक्ति होते हैं जो कि अभिभावक के साथ साथ दोस्त का किरदार भी समय समय पर निभाते हैं। जिन चीजों को हम अपने पिता के साथ झिझक के कारण साझा नहीं कर सकते हैं वह इनके साथ करते हैं और साथ साथ ये हमारे ऊपर लाड़ भी लुटाते हैं।